मनोरंजन

कौन है Indian Idol 15 जितने वाली 24 वर्ष की मानसी घोष ?

काफी चर्चा में हैं मानसी

मुंबई - 'इंडियन आइडल 15' का सफर अब समाप्त हो चुका है और शो को उसका विजेता मिल गया है। 6 अप्रैल 2025 को हुए ग्रैंड फिनाले में मानसी घोष को विनर घोषित किया गया। उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और एक कार पुरस्कार स्वरूप मिली। इस खास मौके पर शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और रैपर बादशाह के अलावा होस्ट आदित्य नारायण भी मौजूद थे। फिनाले में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन जैसे सितारों की भी मौजूदगी रही।

टॉप फाइनलिस्ट्स की दौड़ में मानसी के साथ प्रियांशु दत्ता, अनिरुद्ध सुस्वरम, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती और चैतन्य देवधे भी थे, लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए मानसी ने ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करवा लिया।

कौन हैं मानसी घोष?

'इंडियन आइडल 15' की विजेता बनीं मानसी घोष पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र से गाने में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी और तभी से प्रोफेशनल सिंगर बनने का सपना देखा था। 24 साल की मानसी ने अपनी स्कूली शिक्षा क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से पूरी की है और फिर इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया। इंडियन आइडल 15 में अपनी सुरीली आवाज से सभी का दिल जीतने वाली मानसी इससे पहले भी एक सिंगिंग रियेलिटी शो में नजर आ चुकी हैं।

इंडियन आइडल 15 से पहले इस रियेलिटी शो में आई थीं नजर

मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' से पहले 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 3' में भी भाग लिया था, जहां वे फर्स्ट रनर-अप रही थीं। अब उन्होंने इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी जीतकर खूब चर्चा बटोरी है। सिंगिंग की दुनिया में कदम आगे बढ़ाते हुए, मानसी ने अपना पहला बॉलीवुड गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने संगीतकार ललित पंडित की आने वाली फिल्म 'मन्नू क्या करोगे' के लिए मशहूर सिंगर शान के साथ मिलकर एक गाना गाया है।

फाइनल में इनसे रहा मुकाबला

फिनाले में मानसी घोष, शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। तीनों फाइनलिस्ट्स ने अपनी शानदार गायिकी से सभी का मन मोह लिया, लेकिन आखिरकार ट्रॉफी मानसी घोष के नाम हुई। जीत की घोषणा होते ही मानसी भावुक हो गईं और अपनी फैमिली को स्टेज पर बुला लिया। इस खास पल पर जजों ने उन्हें ढेर सारी सराहना दी और आशीर्वाद भी दिया।

SCROLL FOR NEXT