नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन मूवी वाॅर-2 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। ट्रेलर फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे एनटीआर के जन्मदिन 20 मई के दिन रिलीज किया गया। हालांकि इसको लेकर ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले ही संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा। उनके वादे के अनुसार इसी दिन फिल्म टीजर रिलीज कर दिया गया।
'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं। टीजर में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है। फिल्म के टीजर में एक्शन का पूरा डोज और पूरी झलक दिखाई गई है। मतलब कि मेकर्स ने दर्शकों को बांधने की तैयारी की है। हालांकि कई सीन काफी फेक भी लगते हैं। साफ दिख रहा है कि ग्राफिक्स का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल हुआ है और वो साफ दिख रहा है।
वहीं कुछ सीन में जूनियर एनटीआर सलमान खान की झलक देते नजर आते हैं। इसके अलावा फैन्स को कियारा आडवाणी का लुक भी पठान वाली दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है। अब देखना होगा कि जब फिल्म असल में पर्दे पर आती है तो किस किस की याद दिलाती है या फिर कुछ अलग ही निकल कर सामने आता है।