मनोरंजन

रश्मिका मंदाना नहीं ‘Animal’ के लिए पहली पसंद थी ये एक्ट्रेस

मुंबई : संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को एक साथ लाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा पहली पसंद थीं? निर्देशक ने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया और कहा कि परिणीति को शुरू में उनके फैसले पर बुरा लगा।

परिणीति को कास्ट न करने पर बोले संदीप रेड्डी वांगा

संदीप ने कहा, 'दरअसल, गलती मेरी ही है। मैंने कहा, 'हो सके तो माफ करो मुझे। मैंने उनसे कहा कि मुझे माफ कर दो', मैंने शूटिंग से डेढ़ साल पहले परिणीति चोपड़ा को साइन किया था और किसी कारण से मुझे उनमें गीतांजलि नहीं देखी। कुछ-कुछ किरदार, कुछ-कुछ लोगों को सेट नहीं होते है'।

SCROLL FOR NEXT