मनोरंजन

Urvashi Rautela को Gold iphone चुराने वाले ने भेजा मैसेज, फोन लौटाने के बदले रखी ये शर्त

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बीते दिनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रिकेट मैच देखने गई थीं। इस दौरान उन्होंने अपना 24 कैरेट गोल्ड वाला आईफोन कहीं खो दिया। घर लौटने के बाद जब उन्हें फोन नहीं मिला तो वो परेशान हो गईं और सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई। उर्वशी ने अपने पोस्ट में लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को उनका फोन मिले तो वापस कर दे। अब उर्वशी को वो शख्स मिल गया है, जिसने उनका फोन चुराया था। उर्वशी ने पोस्ट शेयर कर इस शख्स का मैसेज भी दिखाया है, जिसमें चोर ने फोन के बदले उर्वशी के सामने एक शर्त रख दी है।
मिल गया iPhone चोर
अब उर्वशी रौतेला ने चोरी हुए फोन के बारे में अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें चोर ने एक ईमेल भेजा है। साथ ही फोन लौटाने की एक शर्त भी रखी है। अगर वह उनकी शर्त मान लेंगी तो वह उनका फोन लौटा देगा। उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जहां साफ देखा जा सकता है कि चोर ने क्या डिमांड एक्ट्रेस से की है। एक्ट्रेस को ये मेल Groww Traders की ओर से भेजा गया है। इसपर 16 अक्टूबर की तारीख भी है। इस मेल का सब्जेक्ट ही 'I Have Your Phone' है।
उर्वशी रौतेला ने मान ली चोर की बात
इस मेल में चोर ने लिखा, 'मेरे पास आपका फोन है। अगर आप फोन वापस लेना चाहते हो तो आपको मेरी हेल्प करनी होगी। मेरे भाई को कैंसर है।' खास बात ये है कि उर्वशी रौतैला ने इस मेल पर थम्स-अप का इशारा किया है।

SCROLL FOR NEXT