मनोरंजन

KGF के स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज, बताया किस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली: 'केजीएफ 1' (KGF 1) और 'केजीएफ 2' (KGF 2) फिल्म में शानदार एक्टिंग करने वाले यश ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। उनकी अगली मूवी का नाम होगा 'टॉक्सिक' (Toxic)।  इसका टाइटल टीजर भी जारी कर दिया है जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है।

यश का दिखा दमदार लुक
यश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आधे जले प्लेइंग कार्ड्स दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में एक कैची ट्यून सुनने को मिल रहा है। इस बीच यश के दमदार लुक की हल्की सी झलक देखने को मिलती है। वीडियो में यश काउबॉय लुक में नजर आते हैं। वह सिगार पीते हुए दिख रहे हैं और उनके एक हाथ में बड़ी सी गन भी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर 'टॉक्सिक' टाइटल टीजर छा गया है।

इस दिन होगी फिल्म
यश की ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास हैं जिन्हें Liar's Dias और Moothon जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। केव्हीएन प्रोडक्शन हाउस यश की फिल्म 'टॉक्सिक' को प्रोड्यूस कर रही है। हालांकि, फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है।

SCROLL FOR NEXT