मनोरंजन

सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएँगे वी. शांताराम का किरदार, बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, मशहूर फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'वी. शांताराम' में उनका रोल करने वाले हैं।

मुंबई : एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, मशहूर फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'वी. शांताराम' में उनका रोल करने वाले हैं। मेकर्स ने सोमवार को इसका फर्स्ट लुक जारी करते हुए यह अनाउंस किया। पोस्टर में, चतुर्वेदी शांताराम के रोल में हैं, जो एक ऐसे लेखक हैं जिन्हें लंबे समय से इंडियन सिनेमा के पायनियर के तौर पर जाना जाता है। ट्रेडिशनल कपड़े पहने, वह कॉन्फिडेंस से एक विंटेज फिल्म कैमरा पकड़े हुए हैं।

इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा है, "इंडियन सिनेमा को नया मतलब देने वाले बागी, ​​अब वहीं वापस आ गए हैं जहाँ उन्हें होना चाहिए — बड़े पर्दे पर।" अभिजीत शिरीष देशपांडे की लिखी और डायरेक्ट की हुई, 'वी. शांताराम' शांताराम के साइलेंट एरा से लेकर साउंड और कलर की शुरुआत तक के अनोखे सफर को दिखाती है, जो इंडिया के सबसे असरदार फिल्ममेकर्स में से एक बनने के उनके डेवलपमेंट को दिखाती है।

शांताराम (जन्म शांताराम राजाराम वंकुद्रे, 1901) एक जाने-माने इंडियन फिल्ममेकर थे जिनका करियर लगभग सात दशकों तक चला। उन्होंने प्रभात फिल्म कंपनी (1929) और राजकमल कलामंदिर (1942) शुरू की, और पहली मराठी टॉकी अयोध्याचा राजा (1932) डायरेक्ट की। दुनिया ना माने (1937), दो आँखें बारह हाथ (1957), झनक झनक पायल बाजे (1955), और नवरंग (1959) जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए मशहूर, उनकी फिल्मों में टेक्निकल इनोवेशन के साथ सोशली प्रोग्रेसिव थीम को मिलाया गया था।

शानदार सेट, नए गानों के सीक्वेंस और विज़ुअल सिंबॉलिज़्म के लिए जाने जाने वाले शांताराम ने सिनेमा का इस्तेमाल सोशल बदलाव को इंस्पायर करने के लिए किया और उन्हें 1985 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। चतुर्वेदी ने एक स्टेटमेंट में कहा, “वी. शांताराम का रोल करना मेरी ज़िंदगी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने उनके सफ़र के बारे में जितना ज़्यादा पढ़ा, उतना ही मैं विनम्र महसूस करने लगा। वह सिर्फ़ इंडियन और ग्लोबल सिनेमा के पायनियर ही नहीं थे, वह एक विज़नरी थे जो मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ते रहे।”

देशपांडे ने कहा, “एक्सपेरिमेंट करने की उनकी हिम्मत और उनके विज़न ने आज के सिनेमा को बहुत कुछ बनाया है। उनकी कहानी बताना एक सम्मान की बात है, और मुझे उम्मीद है कि हम उस लेजेंड के पीछे के आदमी के साथ न्याय कर पाएंगे।” राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फ़िल्म्स और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शंस द्वारा प्रेज़ेंट, वी. शांताराम को राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म की और डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई हैं। चतुर्वेदी के पाइपलाइन में रोमकॉम फ़िल्में दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग और दो दीवाने शहर में हैं।

SCROLL FOR NEXT