मनोरंजन

रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, दुनियाभर में कमाए 356 करोड़ रुपये

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' ने पहले वीकेंड में ही दुनियाभर में कमाए 356 करोड़

मुंबई : रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। सोमवार को फिल्म निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह एक्शन थ्रिलर शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई थी।

टी-सीरीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर फिल्म की सफलता की जानकारी देते हुए लिखा, "बॉक्स ऑफिस सुनामी! 'एनिमल' ने सप्ताहांत में दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये बटोरे।"

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिनेमा स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।

'एनिमल' की दिन-वार कमाई:

  • पहला दिन (शुक्रवार): 54.75 करोड़ रुपये

  • दूसरा दिन (शनिवार): 58.37 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन (रविवार): 72.50 करोड़ रुपये (जिसमें से 64.80 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से)

'एनिमल' की शानदार ओपनिंग और बढ़ती कमाई बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता की कहानी बयां कर रही है।

SCROLL FOR NEXT