मनोरंजन

Animal12th Day Collection: रणबीर-बॉबी की जोड़ी ‘एनिमल’ का बड़े पर्दे पर तूफान जारी, जानें लेटेस्ट कलेक्शन

नई दिल्ली:  सिनेमाघरों में फिल्म 'एनिमल' का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं। रणबीर और बॉबी की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को काफी खुश कर दिया है। इस कारण फिल्म 13 दिन बाद भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कितना कलेक्शन किया है।


12 दिन में पार किया 750 करोड़ का आंकड़ा

1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' (Animal Film) फिल्म ने कई देशों को मिलाकर 12वें दिन 757.73 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इससे पहले यानी कि 11वें दिन तक ये आंकड़ा 737.98 करोड़ था। इस तरह ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के आंकड़े को छूने के काफी करीब पहुंचती जा रही है। बता दें कि फिल्म 20 दिसंबर तक अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हो रही है। ऐसे में हो सकता है कि 'डंकी' के रिलीज होते ही फिल्म की रफ्तार पर थोड़ा असर पड़े।

SCROLL FOR NEXT