एनुअल फंक्शन से सामने आए वीडियो में अबराम को नारंगी रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है। इस दौरान अबराम अंग्रेजी में धड़ाधड़ अपने डायलॉग्स बोलते हुए नजर आ रहे हैं। अबराम की परफॉर्मेंस देख फैंस दंग रह गए और कहा कि उन्हें अपने पिता की तरह सबकुछ मिला है। वहीं कुछ लोग ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अबराम अपनी दीदी सुहाना से ज्यादा अच्छे एक्टर बनेंगे। वहीं कुछ लोगों ने तो अबराम को छोटा शाहरुख तक कह दिया है। वहीं जहां एक तरफ अबराम ने एक्ट में अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल लिया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा भी कर दिया, जिसे देख सामने बैठे उनके सुपरस्टार पापा भी हैरान रह गए।