मुंबई: 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप फीमेल स्टार रहीं माधुरी दीक्षित ने जब डॉ. श्रीराम नेने से शादी की तो उसके बाद अमेरिका चली गई थीं। लगभग एक दशक बाद यह जोड़ी वापस भारत लौट आई है। हाल ही में, माधुरी ने भारत लौटने के पीछे की वजह बताई। माधुरी ने कहा कि अमेरिका में जिंदगी बहुत शानदार और शांतिपूर्ण थी। मुझे अपने बच्चों के साथ रहना, उनके साथ हर पल बिताना बहुत अच्छा लगता था, और ऐसा लगता था जैसे मैं अपना सपना जी रही हूं।
माधुरी ने कहा, ‘बहुत सी बातें हुईं, मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते थे। मेरे सभी भाई-बहन अमेरिका में हैं, राम का परिवार भी वहीं है। मेरे माता-पिता बूढ़े हो रहे थे और वे भारत वापस आना चाहते थे। मेरी पूरी जिंदगी और करियर में वे मेरे साथ थे और मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी बात, मेरा काम यहीं था। मैं भारत आती थी, अपना काम करती थी और फिर अमेरिका वापस चली जाती थी। दूरी की वजह से यह बहुत मुश्किल हो रहा था।
राम को भी लगता था कि उनके पास आने वाले ज्यादातर मरीज बहुत बुरी हालत में होते हैं। वह उनकी समस्याओं का जल्दी पता लगाना चाहते थे। इसलिए वह लोगों को स्वस्थ बनाने, उनकी सेहत का ख्याल रखने के लिए एक सिस्टम बनाना चाहते थे। हम दोनों को लगा कि शायद यह एक इशारा था, क्योंकि सब कुछ सही जगह पर आ रहा था।’ उनका काम पहले से ही यहीं था और उनके पति भी बदलाव चाहते थे, इसलिए उन्हें लगा कि पूरे परिवार के लिए भारत वापस आना सबसे अच्छा फैसला होगा।