मुंबई: फिल्म निर्देशक नीरज घेवान की बहुचर्चित फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर के ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में छांटी गई फिल्मों में जगह मिली है। इस श्रेणी में कुल 15 फिल्मों को छांटा गया है जिनमें से पांच को ऑस्कर के लिए नामित अंतिम सूची में जगह मिलेगी। दो ग्रामीण दोस्तों और उनकी आकांक्षाओं पर आधारित इस फिल्म का मई में कान फिल्म महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ खंड में प्रीमियर हुआ था। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने कहा कि वह ‘होमबाउंड’ की अब तक की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इन फिल्मों से होगा होम बाउंड का मुकाबला
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार के नामांकन के लिए ‘होमबाउंड’ का मुकाबला अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, इराक की ‘द प्रेसिडेंट्स केक’, जापान की ‘कोकुहो’, जॉर्डन की ‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’, नॉर्वे की ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’, फलस्तीन की ‘पैलेस्टाइन 36’, दक्षिण कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, स्पेन की ‘सिरात’, स्विट्जरलैंड की ‘लेट शिफ्ट’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ से मुकाबला है।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर खुशी व्यक्त की
करण जौहर ने ऑस्कर के लिए छांटी गई फिल्मों की सूची का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इस उपलब्धि का जश्न मनाया। उन्होंने लिखा, ‘‘हम छांटी गई फिल्मों की सूची में हैं…। ‘होमबाउंड’ की टीम को बधाई’’ एक अन्य पोस्ट में जौहर ने कहा कि उन्हें यह व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं मिल रहे कि वह कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहे हैं। नीरज घेवान ने भी जौहर की पोस्ट साझा कर खुशी जताई। ‘होमबाउंड’ का निर्माण करण जौहर और अदार पूनावाला ने किया है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘टेकिंग अमृत होम’ पर आधारित है 'होमबाउंड'
यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित लेख ‘टेकिंग अमृत होम’ (जिसका एक अन्य शीर्षक ‘ए फ्रेंडशिप, ए पैनडेमिक एंड ए डेथ बिसाइड द हाईवे’ भी है) से प्रेरित है। हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेज इस फिल्म से कार्यकारी निर्माता के रूप में जुड़े हैं। अकादमी ने मंगलवार को 11 अन्य श्रेणियों में छांटी गई फिल्मों की भी घोषणा की।
24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे
98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा अगले साल 22 जनवरी को की जाएगी। कुल 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ फिल्म को छोड़कर सभी श्रेणियों में पांच-पांच नामांकन होंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में 10 नामांकन होंगे। ऑस्कर समारोह अगले साल 15 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण एबीसी पर तथा दुनिया के 200 से अधिक क्षेत्रों में किया जाएगा।