मुंबई: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता गोविंदा आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा, जिन्हें प्यार से 'चीची भैया' कहा जाता है, ने 90 के दशक में अपनी कॉमेडी, डांस और अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
करियर की शानदार यात्रा
गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इल्ज़ाम' से डेब्यू किया था। इसके बाद 'लव 86', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'पार्टनर' और 'भागम भाग' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का 'हीरो नंबर वन' बना दिया। उनकी अनोखी कॉमिक टाइमिंग और फ्रीस्टाइल डांस आज भी युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है। गोविंदा ने एक समय में 70 से ज्यादा फिल्में साइन की थीं और एक दिन में कई शिफ्ट्स में शूटिंग करते थे। डेविड धवन के साथ उनकी जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर दीं है।
2025 में गोविंदा की सक्रियता
इस साल गोविंदा सुर्खियों में रहे। नवंबर में घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से गोली लगने से वे घायल हो गए थे, लेकिन जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर स्वस्थ हो गए। इसके अलावा, उन्होंने राजनीति में जाने को अपनी गलती बताया और नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी शुरू कर दी है। जून में उन्होंने कमबैक फिल्म 'दुनियादारी' की रिहर्सल का वीडियो शेयर किया था। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही बड़ा धमाका करेंगे।
सेलेब्स और परिवार की शुभकामनाएं
वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा को 'कंपलीट एंटरटेनर' और 'एक्टर पार एक्सीलेंस' कहकर बधाई दी। उन्होंने पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ईश्वर इस सदाबहार अभिनेता को हमेशा आशीर्वाद दें।" हाल ही में गोविंदा अपनी बहन कामिनी खन्ना के जन्मदिन पर केक काटते और अपना सिग्नेचर स्टाइल में गाना गाते नजर आए। परिवार के साथ इंटीमेट सेलिब्रेशन ने फैंस का दिल जीत लिया।
फैंस का प्यार और विरासत
आगरा में एक इवेंट में गोविंदा ने फैंस के साथ 'किसी डिस्को में जाएं' गाने पर ठुमके लगाए और अपनी मां को याद किया। फैंस ने उन्हें घेरकर बधाइयां दीं। गोविंदा की फिल्में आज भी टीवी और ओटीटी पर हिट हैं। उनकी विरासत कॉमेडी और डांस की दुनिया में अमर है। जन्मदिन की शुभकामनाएं, चीची भैया! आप हमेशा यूहीं मुस्कुराते रहें।