मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'सालार' जबरदस्त कमाई कर रही है। सिनेमाघर में फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का कलेक्शन रोजाना कमाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। सालार की कमाई पर शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने पहले दिन 90.7 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ कमाए थे, तीसरे दिन 'सालार' की कमाई 62.05 करोड़ रही। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 4 बजे तक)20.74 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का कुल कलेक्शन 229.84 करोड़ रुपए हो गया है।