टाईगर श्राफ और जाह्नवी कपूर 
मनोरंजन

जाह्नवी संग रोमांस करेंगे टाइगर

करण जौहर की फिल्म 'लग जा गले' में लीड रोल निभा रहे हैं दोनों कलाकार

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले जल्द ही एक रोमांटिक एक्शन फिल्म शुरू होने वाली है। गुड न्यूज और जुग जुग जियो जैसी फैमिली एंटरटेनर बना चुके डायरेक्टर राज मेहता धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसे बनाने वाले हैं। राज मेहता की इस फिल्म का नाम लग जा गले होगा, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को कास्ट करने जा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को करण जौहर की तरफ से हरी झंडी मिल गई है और दोनों कलाकारों ने इसे करने के लिए हामी भर दी है।

एक्शन तो भरपूर होगी फिल्म ः बात करे फिल्म की कहानी पर तो जब टाइगर श्राफ फिल्म में हैं तो एक्शन तो भरपूर होगा। बताया जा रहा है कि यह एक शुद्ध बदला लेने वाली एक्शन फिल्म है जिसकी पृष्ठभूमि में एक मजबूत प्रेम कहानी है। बताया जा रहा है कि टाइगर इस फिल्म में इस ऐसा एक्शन करते दिखेंगे, जो अब तक दर्शकों ने नहीं देखा है। यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। इन दिनों टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बागी 4’ में व्यस्त हैं और जान्हवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में व्यस्त हैं। दोनों जब इन फिल्मों से फ्री हो जाएंगे तो ही फिल्म ‘लग जा लगे’ की शूटिंग शुरू करेंगे। जान्हवी कपूर की अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ है। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा अगले साल रिलीज होने वाली एक साउथ फिल्म ‘पेड्डी’ में भी जाहन्वी अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ नजर आएंगी।

SCROLL FOR NEXT