वार2 का पोस्टर 
मनोरंजन

'वॉर 2' का ट्रेलर 25 को, 14 अगस्त रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में

मुंबई : अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2' साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल लगभग बनकर तैयार है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर कर 25 जुलाई को इसका ट्रेलर जारी होने की जानकारी दी है। फिल्म वॉर2 हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल होने लगा। फैंस इस पर कई कमेंट कर रहे हैं।

फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही एक यूजर ने कमेंट किया, "मेजर कबीर धालीवाल बनाम घातक एजेंट विक्रम!" वहीं दूसरे ने लिखा, "अब और इंतजार नहीं हो रहा!" अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसमें 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर सीक्रेट एजेंट कबीर के रोल में नजर आएंगे। साथ ही, साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और विलेन का किरदार निभा सकते हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।

हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ वॉर 2 का नया पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि साल का सबसे बड़ा मुकाबला आने वाला है। वॉर 2 14 अगस्त से सिनेमाघरों में, हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म कियारा आडवाणी की मां बनने के बाद पहली रिलीज होगी। उन्होंने 15 जुलाई को पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी पहली बेटी का स्वागत किया।

SCROLL FOR NEXT