मुंबई : अभिनेत्री दिशा पाटनी ने 13 जून को अपना 33वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर अभिनेत्री को इंडस्ट्री से लेकर दोस्त और परिवार के लोग उनकी लंबी जिंदगी की शुभकामनाएं दी। उनकी खास दोस्त मौनी रॉय ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की। मौनी रॉय ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा के साथ बिताए खास पलों की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। मौनी ने कैप्शन में दिशा को ‘सबसे खूबसूरत छोटी बहन’ कहा। एक्ट्रेस ने लिखा, मेरी सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसेस, आपको बनाने वाली सभी चीजों से प्यार करती हूं। बता दें कि दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ।