नई दिल्ली: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी खुफिया अभियानों पर आधारित है जिसकी पृष्ठभूमि में कंधार विमान अपहरण कांड, 2001 का संसद हमला और 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले जैसी भू-राजनीतिक और आतंकवादी घटनाएं दिखाई गई हैं।
निर्माण कंपनी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने कुल 503.20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। पोस्ट के ‘कैप्शन’ में लिखा गया, ‘‘एक और दिन, एक और रिकॉर्ड ध्वस्त! अपने टिकट बुक करें। धुरंधर दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।’’