मनोरंजन

Bigg Boss 17: विक्की जैन ने वाइफ अंकिता को सुनाई खरी-खोटी, कहा – तुमसे बेहतर तो …

मुंबई : बिग बॉस 17 में शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन में अनबन होती आई है। कई बार तो इनकी लड़ाई काफी भयंकर भी हो गई है, जिसमें विक्की ने अंकिता को काफी कुछ बोल दिया है। इस बार फिर विक्की जैन ने गुस्से में अंकिता लोखंडे को कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद एक्ट्रेस रोने लगी हैं। दरअसल, आने वाले एपिसोड में अंकिता और विक्की जैन की किचन में खाना बनाने को लेकर बहस हो गई। ये बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने लगे। हुआ यूं कि अंकिता खाना बनाते समय खानजादी से इंस्ट्रक्शंस ले रही होती हैं, तभी वहां विक्की आ जाते है और खानजादी से कहेंगे कि 'तुम ही बना लो'। इस पर अंकिता ने कहा कि-'मैं भी अच्छी डिश बना सकती हूं।' लेकिन इसके जवाब में विक्की उन्हें कहते हैं कि-'खानजादी तुमसे अच्छा खाना बनाती है।'

विक्की जैन पर फूटा अंकिता के फैंस का गुस्सा

बस यही बात अंकिता को पसंद नही आई और वो रोने लगी और सिर्फ अंकिता ही नहीं विक्की के बात उनके फैंस को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई है और जमकर विक्की को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है-'विक्की कितना बुरा पति है यार…कौन करता है अपनी बीवी के साथ …ये तो साफ बता रहा है कि इसके अपनी बीवी से कोई प्यार नहीं बस इनवेस्टमेंट है'। एक और यूजर ने लिखा- 'विक्की भईया सना के जाने के बाद खानजादी वाह भाई वाह'। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'रिएलिटी शो बनाकर रख दिया है इतने बड़े शो को'।

SCROLL FOR NEXT