मनोरंजन

Bigg Boss 17 से एविक्ट होने के बाद रिंकू धवन ने किया…

मुंबई : बिग बॉस 17 काफी चर्चा में बना है। शो पहले दिन से खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। घर में हर गुजरते दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में डबल एविक्शन हुआ। एक्ट्रेस रिंकू धवन और नील भट्ट शो से बाहर हो गए। अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद रिंकू धवन का एक वीडियो काफी चर्चा में बना है। वीडियो में रिंकू बिग बॉस एंथम पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि रिंकू धवन अपने घर में एंट्री ले रही हैं और इस दौरान बिग बॉस एंथम बज रहा है। वो घर में एंट्री लेते ही बिग बॉस एंथम पर डांस करती हैं। इस दौरान रिंकू काफी एनर्जेटिक नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है।

वीडियो में रिंकू की एनर्जी देखकर कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि अगर इतनी एनर्जी बिग बॉस में दिखती तो बाहर नहीं होती।हालांकि, कुछ फैंस उनके सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं और उनकी बिग बॉस की जर्नी की तारीफ की। बता दें कि बिग बॉस के घर में रिंकू धवन काफी शांत दिखी थीं। वो शो में ज्यादा एक्टिव नहीं थीं। शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ उनका बॉन्ड भी देखने को मिला था।

SCROLL FOR NEXT