National Film Awards 2023: अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट और कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का ऐलान हो रहा है। इस लिस्ट में हम आपको इस बार के विनर्स के नाम बताएंगे साथ ही आप जानेंगे कि वो कौन से फिल्म कलाकार हैं जिन्हें ये खास सम्मान मिलेगा है। बता दें कि हिंदी सिनेमा के लिहाज से ये अवॉर्ड्स काफी बड़ा माना जाता है।
सरदार उधम सिंह बनी बेस्ट फीचर हिंदी फिल्म
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में विक्की कौशल स्टारर फिल्म सरदार उधम सिंह को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मूवी को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म चुना गया है। इसका डायरेक्शन सुजीत सरकार ने किया है।
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में डायरेक्टर श्रृष्टि लखेरा की एक था गांव फिल्म को बेस्ट नॉन फीचर फिल्म चुना गया है।
बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन
फिल्ममेकर नेमिल शाह की गुजराती फिल्म दाल भात को इस साल बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन का ये खास अवॉर्ड मिला है।
ये है इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के लिए इस बार की जूरी की कमेटी में यतेंद्र मिश्रा, केतन मेहता, नीरज शेखर, बसंत साईं और नानू भसीन शामिल हैं। 31 फीचर, 24 नॉन फीचर, 3 कैटेगरी बेस्ट राइटिंग कैटेगरी में ये अवॉर्ड इस बार दिया जाएगा। जोकि साल 2021 की फिल्मों के लिए आधारित होगा।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का इतिहास
नेशनल फिल्म अवॉर्ड कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ काम करने वाले कलाकारों को दिया जाता है। देश में स्वतंत्रता के बाद कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी। इन पुरस्कारों के पीछे मकसद यह भी था कि अच्छी फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहन मिले। अवॉर्ड को तीन कैटेगरी में बांटा गया है- फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा।