वडोदरा : लगातार पांच मैच में जीत हासिल करने के बाद पिछले मैच में हार झेलने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। RCB को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इस सत्र की पहली हार का सामना करना पड़ा था। इससे उसका विजय अभियान थम गया जिससे इस बात का पता चलता है कि टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिर में परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं। इस हार के बावजूद RCB की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। उसने अभी तक प्रत्येक विभाग में निरंतरता दिखाई है और वह पिछली पराजय को भूलकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध होगी। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे जल्द से जल्द वापसी करनी पड़ेगी।
मौजूदा चैंपियन टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है, जिससे उसका अभियान रुक गया है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खतरे में पड़ गई हैं। लीग में शीर्ष पर चल रही टीम के खिलाफ जीत से न केवल उसका अभियान वापस पटरी पर लौटेगा बल्कि इससे उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मुंबई के प्रदर्शन में अभी तक निरंतरता का अभाव रहा है। यहां मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिनकी स्थिति इस समय बिल्कुल अलग है। एक टीम अपना दबदबा फिर से कायम करना चाहती है, जबकि दूसरी टीम मुकाबले में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। हाल के मैचों में वडोदरा की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है, जिससे समझदारी से शॉट का चयन करना बेहद जरूरी हो गया है। लीग के निर्णायक दौर में पहुंचने के साथ ही सोमवार का मुकाबला अंतिम रैंकिंग पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
RCB के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने शीर्ष क्रम में रन बनाकर आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है, जबकि नादिन डी क्लर्क टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर रही हैं। RCB को अपने मध्य क्रम से और अधिक उम्मीदें होंगी, जिसमें ऋचा घोष और राधा यादव को अच्छी शुरुआत को मैच जिताने वाली पारियों में बदलने की जरूरत होगी। मुंबई इंडियंस ने नैट साइवर-ब्रंट पर काफी हद तक भरोसा जताया है, जो बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां खेली हैं। अमेलिया केर ने भी अहम समय पर विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को मुकाबले में बनाए रखा है। मुंबई को हालांकि अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा उसके गेंदबाज विशेष रूप से डेथ ओवरों में अभी तक बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। मुंबई को जल्द से जल्द इन कमियों को दूर करना होगा।