Andrew Cornaga
क्रिकेट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच बारिश में धुला

सैम कुरेन ने 35 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये जिसमे तीन चौके और दो छक्के शामिल है

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जब इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रन बना लिये थे। सैम कुरेन ने 35 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये जिसमे तीन चौके और दो छक्के शामिल है।

जोस बटलर ने 25 गेंद में 29 रन बनाये जबकि हैरी ब्रूक ने 14 गेंद में 20 रन बनाये। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण 15 मिनट खेल रोकना पड़ा जबकि पारी के ब्रेक के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा। बाकी दो मैच सोमवार और गुरुवार को खेले जायेंगे।

SCROLL FOR NEXT