मुंबई : शार्दुल ठाकुर को शुक्रवार को मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि सरफराज खान और अजिंक्य रहाणे को भी जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।
ठाकुर को रहाणे की जगह मुंबई का कप्तान बनाया गया है जिन्होंने नया सत्र शुरू होने से पहले अपना पद छोड़ दिया था। रणजी ट्रॉफी में 42 बार की चैंपियन मुंबई की टीम सत्र के अपने पहले मैच में 15 से 18 अक्टूबर तक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी।