कैप टाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज खेला जायेगा। मैच का आयोजन पार्ल के बोलैंड पार्क में होगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी। आज मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी। बता दें कि वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। अब-तक टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है। दोनों ही टीमें सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
कैसा रहेगा मौसम ?
तीसरे वनडे में 21 दिसंबर को बारिश के आसार ना के बराबर हैं। दोपहर में बारिश की संभावना 2% और शाम में 1% है। मैच बिना बारिश के पूरे 50-50 ओवर का खेला जा सकेगा। गुरुवार को पार्ल का तापमान 35 से 18 डिग्री तक रह सकता है। ह्यूमिडिटी 34% से 56% तक रह सकती है। हवा 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है।
शाम 4.30 बजे शुरू होगा मुकाबला
बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला गया था, वहीं दूसरा मैच शाम 4:30 बजे खेला गया। जबकि तीसरा और निर्णायक मैच भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान शाम 4 बजे मैदान पर आएंगे। तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
हेड टू हेड आंकड़ों में अफ्रीका आगे
भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज तक 93 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें 51 मैच अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, तो वहीं 39 मैचों में भारत ने जीत अपने नाम की है। अब देखने वाली बात है कि वनडे सीरीज का आखिरी मैच कौन जीतता है और सीरीज पर कब्जा जमाता है।