क्रिकेट

IPL में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने सूर्यवंशी

14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

जयपुर : लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग रॉयल्स की अगुवाई कर रहे हैं।

सैमसन की जगह रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एकादश में शामिल किया है जो 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी एक बदलाव करते हुए आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को एकादश में शामिल किया।

SCROLL FOR NEXT