Surya Kunal Patil
क्रिकेट

दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची मुंबई

प्लेऑफ की चारों टीमें तय, गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब ने पहले ही कर लिया था क्वालीफाई

मुंबई : मुंबई इंडियंस ने बुधवार को लीग मैच के एक अहम मुकाबले में अपने नियमित कप्तान अक्षर पटेल के बगैर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इससे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 18.2 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से समीर रिजवी ने सबसे अधिक 39 रन बनाया। दिल्ली के 7 बल्लेबाजों का रन दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों के ग्रुप चरण में अभी एक-एक मैच बाकी

यहां मुंबई ने दिल्ली को पराजित कर प्लेऑफ के लिए सीधे क्वालिफाई किया है। हालांकि, दोनों टीमों के ग्रुप चरण में अभी एक-एक मैच बचे हैं। 24 मई (शनिवार) को दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा जबकि 26 मई (सोमवार) को मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्स से भिड़ंत होगी। ये दोनों मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की तूफानी पारी

इसके बाद आखिरी के 2 ओवर में वानखेड़े स्टेडियम में सूर्या और नमन धीर का तूफान देखने को मिला। दोनों ने रन गति बढ़ाने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस के स्कोर को 180 रन पहुंचाया। सूर्या 43 पर 73 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 चौके लगाए। वहीं, नमन धीर ने भी 8 गेंद पर 24 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

अक्षर पटेल बीमार : इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे। मुंबई इंडियंस ने अंतिम एकादश में कॉर्बिन बॉश की जगह मिचेल सेंटनर को शामिल किया है।

SCROLL FOR NEXT