Shailendra Bhojak
क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका-ए ने पहले दिन 299 रन बनाये

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दक्षिण अफ्रीका ए के लिये हरमान (71) और हमजा (66) ने दूसरे विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की।

बेंगलुरू : जोर्डन हरमान और जुबैर हमजा की शतकीय साझेदारी के बावजूद तनुष कोटियान की अगुवाई में भारत ए के स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका ए को चार दिवसीय मैच के पहले दिन नौ विकेट पर 299 रन पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दक्षिण अफ्रीका ए के लिये हरमान (71) और हमजा (66) ने दूसरे विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की।

हमजा को तेज गेंदबाज गुरनूर बरार ने आउट किया जो विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद से भारतीय गेंदबाजों ने पकड़ बना ली। हरमान को आफ स्पिनर कोटियान ने पगबाधा आउट किया। कोटियान ने 83 रन लेकर चार विकेट चटकाये। सलामी बल्लेबाज लेसेगो सेनोकवाने ने तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की गेंद पर पहली स्लिप में आयुष म्हात्रे को कैच थमाया। वहीं रिवाल्डो मूनसैमी ने बायें हाथ के स्पिनर मानव सुतार की गेंद पर स्लिप में आयुष बडोनी को कैच दिया।

कप्तान मार्कस एकेरमैन ने कोटियान की गेंद पर सुतार को कैच सौंपा। दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट 27 रन के भीतर गंवा दिये। हरमान और हमजा जब तक क्रीज पर थे, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दबदबा बना रखा था। उन्होंने बरार, कम्बोज और खलील अहमद को खुलकर खेला। जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोटिल होने के बाद पंत का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था और उन्होंने रिकवरी के अच्छे संकेत दिये।

SCROLL FOR NEXT