सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अन्य राज्यों में बांग्ला भाषियों के साथ भेदभाव को लेकर 21 जुलाई के मंच से हुंकार भरी थी। इस वाक्य को लेकर सौरभ गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है। गुरुवार को पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली से बंगालियों के उत्पीड़न के आरोपों के बारे में सवाल किया गया। कई बंगाली खिलाड़ी काम के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। सौरभ से इस बारे में सवाल किया गया।
उन्होंने जवाब में कहा कि मैं बंगाल में पला-बढ़ा हूं। मैं कोलकाता में पला-बढ़ा हूं। इस राज्य में सब कुछ मेरा है। मैं कह सकता हूं कि मेरा क्या है। मुझे नहीं पता कि इसके बाहर क्या हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम से एक पत्र मिला है जो कई जिलाधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। ममता ने यह भी आरोप लगाया है कि मालदह, नदिया, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में प्रवासियों को चुन-चुनकर परेशान करने की कोशिश की जा रही है। 27 जुलाई नानूर दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने एक सतत भाषा आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया है।