कोलकाता : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट चटकाकर शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में बंगाल को उत्तराखंड पर आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उत्तराखंड ने खेल के अंतिम दिन दो विकेट पर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब कप्तान कुणाल चंदेला 68 और भूपेन लालवानी 12 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन शमी के लय में आते ही उत्तराखंड की टीम ने अपनी लय खो दी। भारतीय टीम से बाहर चल रहे शमी ने सुबह की परिस्थितियों का बेहतरीन फायदा उठाते हुए 24.4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि आकाश दीप और इशान पोरेल ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
शमी ने पहले चंदेला को 72 रन पर पगबाधा आउट कर जीत की राह खोली, फिर लंच के बाद अभय नेगी, जन्मेजय जोशी और राजन कुमार को आउट किया। उत्तराखंड ने अपने अंतिम आठ विकेट मात्र 92 रन पर गंवा दिए और टीम 265 रन पर आउट हो गई। जीत के लिए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने सिर्फ़ 29.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 82 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल हैं। सुदीप कुमार घरामी ने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए, जबकि विशाल भाटी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
बंगाल को इस जीत से छह अंक मिले। इस बीच सेना ने दिल्ली में त्रिपुरा पर पारी और 20 रन से जीत दर्ज की। त्रिपुरा की टीम फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में केवल 163 रन पर आउट हो गई। सेना की तरफ से अर्जुन शर्मा ने पांच विकेट लिए। अहमदाबाद में मेजबान गुजरात ने असम के साथ ड्रॉ खेला, जिसने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 28 रन से की थी और अंत छह विकेट पर 192 रन पर किया। मुख्तार हुसैन (44), सुमित घडीगांवकर (37), नौवें नंबर के सिबाशंकर रॉय (नाबाद 39) और दसवें नंबर के स्वरूपम पुरकायस्थ (नाबाद 44) ने मैच ड्रॉ करने में अहम भूमिका निभाई।