क्रिकेट

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ रचिन रविंद्र ने ठोका शतक, बनाया नया रिकॉर्ड

बेंगलुरु: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच जारी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र ने 108 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में उनका ये तीसरा शतक है।  रचिन ने इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम की ओर से विश्वकप में तीसरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम में नया रिकॉर्ड बना दिया है। कप्तान विलियमसन ने भी 95 रनों की पारी खेली।

जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना जरूरी

ये मैच सेमीफाइनल में एंट्री के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम है। जो भी टीम ये मैच हारती है वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। टूर्नामेंट में दोनों टीमें 7-7 मैच खेली हैं। पाकिस्तान को जहां 3 मैचों में जीत मिली है तो न्यूजीलैंड को 4 मुकाबलों में 8 अंकों के साथ कीवी टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान टीम 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत थी। उसने बांग्लादेश को हराया था। न्यूजीलैंड हारकर बेंगलुरु पहुंची है। न्यूजीलैंड टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारी थी।

बता दें कि ख़बर लिखने तक पाकिस्तान की टीम ने 3 ओवर में 10 रन बनाए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड ने एक विकेट झटका दिया है। क्रीज पर कप्तान बाबार आजम के साथ फकर जमान मौजूद हैं।

SCROLL FOR NEXT