क्रिकेट

T20 World Cup 2024: 16 लाख में भारत-पाक मैच का एक टिकट, ICC पर भड़के मोदी

नई दिल्ली: 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। T20 विश्व कप 2024 के इस मैच का फैंस को इंतजार है। इस मैच के टिकट के लिए दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट करीब 16 लाख रुपए में बिक रहा है। IPL के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने ICC पर सवाल खड़ा किया है।

ललित मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह जानकर हैरानी हुई कि ICC भारत और पाकिस्तान मैच का एक टिकट 20 हजार डॉलर में बेच रहा है। विश्व कप का आयोजन यूएस में इसलिए हो रहा है जिससे क्रिकेट और आगे बढ़े और फैंस देखने के लिए आएं न की इसलिए कि इसके जरिए पैसे कमाए जाएं।

कितने का है सबसे सस्ता टिकट –

अगर ICC की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें तो यहां कुछ और ही दिख रहा है। ICC की वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट की शुरुआत 300 डॉलर है। यानी कि भारत-पाक मैच का सबसे सस्ता टिकट करीब 25 हजार रुपए का है।

8 लाख रुपए का है सबसे महंगा टिकट –

भारत और पाकिस्तान के मैच का सबसे महंगा टिकट 10 हजार डॉलर का दिख रहा है। यह डायमंड क्लब का टिकट होगा। अगर भारत के हिसाब से देखें तो इस टिकट का दाम 8 लाख रुपए से ज्यादा होगा। लेकिन आईसीसी की वेबसाइट पर 20 हजार डॉलर का टिकट नहीं दिखा।

SCROLL FOR NEXT