Bengaluru: Sri Lanka's Maheesh Theekshana safely reaches the crease during the ICC Men's Cricket World Cup 2023 match between New Zealand and Sri Lanka, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI11_09_2023_000295B) 
क्रिकेट

CWC 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा, अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान का क्या होगा ?

बेंगलुरु: चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने गुरुवार(09 नवंबर) को खेले गए विश्वकप मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इसक साथ ही उसने सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर इस बड़ी जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है। पाकिस्तान को विश्वकप  सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच 274 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा। अगर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टारगेट रखा तो उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 46.4 ओवर में 171 रन पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 172 रनों का टारगेट मिला है। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, जबकि महेश तीक्ष्णा ने 39 रन बनाए। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 19 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए और ये मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा। जो ना मुमकिन सा है।

171 रन पर सिमटी श्रीलंका की टीम

ट्रेंट बोल्ट के नई गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद मिशेल सेंटनर ने पिच से पूरा फायदा उठाया, जिससे न्यूजीलैंड ने गुरूवार को यहां वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका को 171 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि उसके आठ अंक हैं और उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मैच जीत हासिल करने की जरूरत है।

SCROLL FOR NEXT