नई दिल्ली: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में भारतीय बल्लेबाज स्लो पिच पर संघर्ष करते दिखे थे। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने फाइनल मैच को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
निजी चैनल पर दिए इंटरव्यू के मुताबिक कैफ ने दावा किया है कि विश्व कप फाइनल की पिच को घरेलू टीम के अनुकूल बनाने के लिए उसे क्यूरेटर द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। कैफ ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित पिच का मुआयना करने लगातार तीन दिन गए। कैफ ने कहा उन्होंने पिच का रंग बदले देखा। कैफ ने एक तरह से राहुल द्रविड़ और रोहित पर भी आरोप लगाए।
इंटरव्यू में कैफ ने कहा, 'मैं वहां तीन दिन था। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए। पिच पर गए, घूमे, देखा कैसी पिच है। यह लगातार 3 दिन हुआ है। मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है, कमिंस हैं, स्टार्क हैं, इनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको स्लो पिच ना दो और वहां गलती हुई।'
कैफ ने किया ये दावा
कैफ ने कहा "ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं, इसलिए भारत धीमी पिच देना चाहता था और यह हमारी गलती थी। कई लोग कहते हैं कि क्यूरेटर अपना काम करते हैं और हमें प्रभावित नहीं करते हैं- यह बकवास है। जब आप पिच के चारों ओर घूम रहे हैं तो आपको केवल दो लाइन कहनी होती है, 'कृपया पानी न डालें, बस घास कम करें। ऐसा होता है। यह सच है और यह किया जाना चाहिए। आप घर पर खेल रहे हैं।" कैफ ने कहा कि पैट कमिंस ने लीग मैच में भारत के खिलाफ हार से सबक सीखा था। कैफ कहते हैं, 'कमिंस ने चेन्नई के मैच से सीखा कि धीमे मैच में शुरुआत में बल्लेबाजी करना कठिन होता है। फाइनल में कोई भी पहले फील्डिंग नहीं करता, लेकिन कमिंस ने किया। हमने पिच से छेड़छाड़ करके गड़बड़ कर दी।'