न्यूजीलैंड : मिचेल मार्श (नाबाद 103 रन) के पहले टी-20 शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर चैपल हैडली सीरीज 2-0 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 50 गेंद में शतक जड़ दिया था। उन्होंने अपनी 73वीं पारी में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 52 गेंद में 103 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बीच के ओवरों में जल्दी जल्दी कई विकेट गंवा दिए लेकिन मिचेल मार्श एक छोर पर डटे रहे जिससे टीम ने दो ओवर रहते सात विकेट पर 160 रन बनाकर न्यूजीलैंड के नौ विकेट पर 156 रन के स्कोर को पार कर लिया। उनके अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
मिचेल मार्श ने बुधवार को सीरीज के पहले मैच में 43 गेंद में 85 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। शुक्रवार को दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी जिसमें सलामी बल्लेबाज टिम सिफर्ट 35 गेंद में 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। बारिश के कारण टॉस 15 मिनट देर से हुआ। गेंद बहुत उछाल ले रही थी जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज साझेदारियां बनाने में नाकाम रही। सिफर्ट के अलावा कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 और जिम्मी नीशाम ने 25 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 26 रन देकर और जेवियर बार्टलेट ने 25 रन देकर दो दो विकेट झटके जबकि सीन एबोट ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे। मिचेल मार्श ने ईश सोढ़ी पर लगातार छक्के जड़कर 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने बुधवार को भी लगातार छक्के लगाकर अपना अर्धशतक बनाया था। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के मध्य ओवरों में विकेट चटकाकर दबाव बनाया जिसमें नीशाम ने छह रन देकर चार विकेट हासिल किए। पर मिचेल मार्श टीम को जीत तक ले गए।