अहमदाबाद : आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को यहां जब आईपीएल के फाइनल में आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने का 18 साल का इंतजार खत्म करना होगा। सभी की निगाहें हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर टिकी रहेंगी जो शुरू से आरसीबी से जुड़े होने के बावजूद अभी तक अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन नहीं बना पाए हैं। आरसीबी और कोहली का यह चौथा फाइनल होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों प्रशंसक नजर आ सकते हैं। आरसीबी ने अपनी पिछली समस्याओं को पीछे छोड़कर इस बार शुरू से लेकर अंत तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने पहले क्वालीफायर में पंजाब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और उनकी टीम अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध होगी। कोहली (614 रन) ने हर साल की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस साल भी आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ रहे। इस बार उन्हें अन्य खिलाड़ियों का भी अच्छा सहयोग मिला। इस वर्ष कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं जिन पर सबका ध्यान केंद्रित रहा है, बल्कि उन्होंने चुपचाप आरसीबी को मजबूत करने का काम किया है। इधर, मुल्लांपुर में अपने घरेलू मैदान पर पहले क्वालीफायर में आरसीबी से मिली करारी हार के बावजूद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया। उसने 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस को हराकर 11 वर्षों के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। दस टीमों की अंक तालिका के दूसरे हाफ में लगातार शीर्ष पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने कप्तान अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
फाइनल पर बारिश का साया
बताया गया कि अहमदाबाद में 3 जून की शाम को बारिश हो सकती है और ये खेल खराब कर सकती है। हालांकि बीसीसीआई ने इसका पुख्ता इंतजाम किया है। मैच के लिए अतिरिक्त 120 मिनट और निकाले गए हैं, ताकि अगर मैच देर से शुरू हो या फिर बीच में रुके तो एक्स्ट्रा टाइम में इसे कराया जा सके। इतना ही नहीं फाइनल के लिए बीसीसीआई ने रिजर्व डे भी रखा है, यानी अगर तीन जून को फाइनल नहीं हो पाया फिर बीच में रुक गया तो फिर चार जून को भी मुकाबला खेला जा सकता है। रिजर्व डे में भी 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है।
अंक तालिका में बेहतर टीम को फायदा
फाइनल के लिए 4 जून को रिजव डे रखा गया है। हालांकि इन दोनों दिनों में भी अगर बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाता है तो लीग चरण में अंक तालिका में बेहतर रही टीम को विजयी घोषित कर दिया जाएगा। जिसका फायदा पंजाब को मिल सकता है। हालांकि हालात को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। लीग चरण में 14 मैच खेलकर पंजाब किंग्स और आरसीबी ने बराबर 9 मुकाबले जीते थे। दोनों के पास 19 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम आरसीबी से आगे है। पंजाब का नेट रन रेट 0.372 का है और आरसीबी का 0.301 का है। बता दें कि ये सब तभी किया जाएगा, जब लगातार दो दिन तक पांच ओवर का भी मुकाबला नहीं हो पाएगा। मैच हुआ तो फिर जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी, वही चैंपियन कही जाएगी।