क्रिकेट

IPL 2025 : KKR ने RR को 8 विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात, KKR ने दर्ज की पहली जीत

गुवाहाटी : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हराकर IPL-18 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 153 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

KKR के क्विंटन डी कॉक ने लगातार दो छक्के लगातार टीम को जीत दिलायी। उन्होंने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाये। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए। इससे पहले केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को 151 रन पर रोक दिया। ऐसे में केकेआर के सामने जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला था।

राजस्थान के ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 रन और रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया। केकेआर के हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोइन अली और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। जॉनसन को एक विकेट मिला। पहला मुकाबला हार चुके राजस्थान के बल्लेबाज इस मुकाबले में भी नहीं चले। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा। वह सिर्फ 13 रन बना सके। दूसरा विकेट 8वें ओवर में गिरा। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। दोनों टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हारकर उतरीं।

SCROLL FOR NEXT