क्रिकेट

IPL 2025 : ब्रावो की बल्लेबाजों को सलाह

हर समय आक्रामक बने रहना ‘क्रिकेट नहीं’


कोलकाता : टी-20 क्रिकेट में अधिकतर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को अपने बल्लेबाजों को याद दिलाया कि अगर ‘बेसिक्स’ को नजरअंदाज किया जाए तो हर समय आक्रामक बने रहना ‘क्रिकेट नहीं’ है। बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये के कारण टीम को मौजूदा आईपीएल में तीन मैच में से दो में हार का सामना करना पड़ा है और स्पष्ट रूप से ब्रावो इस रवैये से प्रभावित नहीं हैं। मौजूदा सत्र में गत चैंपियन टीम का सर्वोच्च स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन रहा जबकि मुंबई इंडियन्स ने उन्हें सिर्फ 116 रन पर ढेर कर दिया था।

विरोधी के मैदान पर दो मैच खेलने के बाद केकेआर अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने को तैयार है। सनराइजर्स ने दो सत्र में दो बार 280 रन के आंकड़े को पार किया है। ब्रावो ने ‘बेसिक्स’ पर टिके रहने के महत्व पर जोर दिया। ब्रावो ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जहां तक हमारे बल्लेबाजी समूह की बात है, हां, हमारे पास एक आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है लेकिन यह क्रिकेट नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम और खासकर बल्लेबाजों को मेरा संदेश यह है कि खेल की बुनियादी बातों की अब भी जरूरत है। खेल की समझदारी की अब भी जरूरत है।’ इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘इन लोगों को खुद को स्थिति के अनुसार खेलना होगा।

इसलिए जो मैच हम हारते हैं, वे सब सीखने जैसा है। जब आप क्रिकेट की बात करते हैं तो उन्हें इस बात का सबूत मिलना चाहिए कि हम एक बल्लेबाजी समूह के रूप में क्यों विफल हो रहे हैं। अब कोच के रूप में हमारे लिए खेल का विश्लेषण जरूरी है, इसे थोड़ा सरल बनाना और यह भरोसा दिलाना महत्वपूर्ण है कि टी20 में क्रिकेट शॉट भी जरूरी हैं।’ हालांकि ब्रावो ने सिर्फ दो मैच के आधार पर टीम का मूल्यांकन करने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां 14 मैच होते हैं, आप सिर्फ दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन नहीं कर सकते जिसने पिछले कई वर्षों में सफलता हासिल की है।

’ब्रावो ने कहा, ‘आईपीएल में आप किसी खिलाड़ी के सभी 14 मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करते रहना और उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि वे कितने महान हैं। वे पहले ही आईपीएल में सफल हो चुके हैं। और बस उन्हें समर्थन देने की जरूरत है।’ केकेआर के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया से उम्मीद की जा रही थी कि वे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे क्योंकि फेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क को अपने साथ बरकरार नहीं रखा।

SCROLL FOR NEXT