क्रिकेट

भारत लौटे मुख्य कोच गौतम गंभीर

मां के बीमार होने के चलते लिया फैसला

ब्रिटेन : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने परिवार में आपात स्थिति के कारण शुक्रवार को स्वदेश लौट गये। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा कि गंभीर को अपनी मां से मिलने के लिए वापस जाना पड़ा, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण नयी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए अभी ब्रिटेन में है। सूत्र ने कहा, ‘हां। वह पारिवारिक आपातस्थिति के कारण भारत वापस लौट गए हैं।’ गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे भारत और भारत ए के बीच शुक्रवार से शुरू हुए चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली।

उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ से सहायता मिलेगी। अगर गंभीर के घर पर सब कुछ ठीक रहा तो उनके एक सप्ताह के भीतर इंग्लैंड लौटने की उम्मीद है।

SCROLL FOR NEXT