केपटाउन : प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज ने टीम के मुख्य कोच सौरव गांगुली की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय दिग्गज चीजों को लेकर काफी सकारात्मक हैं और ड्रेसिंग रूम के माहौल में धैर्य लेकर आते हैं। गांगुली पहली बार प्रिटोरिया कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। महाराज ने कहा कि गांगुली का बड़े मुकाबलों में खेलने का अनुभव टीम के काफी काम आ रहा है। महाराज ने कहा, ‘दादा काफी रोमांचित हैं। बेशक, वह पहली बार मुख्य कोच के तौर पर टीम से जुड़े हैं। वह एक ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने भारत को कई बड़े मौकों पर जीत दिलाई है।
उनकी जानकारी और ड्रेसिंग रूम में उनके जैसे दिग्गज के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गजों की मौजूदगी माहौल को धैर्यपूर्ण बनाती है। वह काफी सकारात्मक व्यक्ति हैं, वह जानकारी साझा करने के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि वह अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं।’ सनराइजर्स ने 2023 और 2024 में शुरुआती दो सत्र का खिताब जीता लेकिन पिछले साल एमआई केपटाउन के खिलाफ 76 रन की हार के बाद उप विजेता रहे। जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में दूसरे क्वालीफायर के दौरान धीमी पिच देखने को मिली थी लेकिन महाराज को यकीन है कि फाइनल की मेजबानी कर रहे न्यूलैंड्स की पिच उससे बेहतर होगी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि यह पिच क्वालीफायर दो की पिच से बेहतर होगी। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकेट है। बेशक, केपटाउन का मौसम काफी अच्छा है इसलिए क्रिकेट के अच्छे विकेट की उम्मीद है जिससे कि गेंद और बल्ले के बीच संतुलन रहे।’ महाराज को खुशी है कि एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी उनकी टीम ने सही समय पर लय हासिल की है और फाइनल में उनकी टीम इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए सत्र थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हमारी टीम ने अपने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हमने थोड़ी लय हासिल कर ली है और कल इसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। हमने रणनीति बनाई है और उसे पूरी तरह से लागू करने पर ध्यान दे रहे हैं।’