जीत के बाद पवेलियन लौटते सीएसके के खिलाड़ी। -
क्रिकेट

चेन्नई की अंतिम मैच में जीत के साथ विदाई

गुजरात को 83 रन से हराया, कॉनवे-ब्रेविस की फिप्टी, पहली बार आईपीएल में तालिका में अंतिम पायदान पर रही गुजरात को झटका ः आरसीबी के हारने पर ही शीर्ष दो में रह सकता है टाइटंस हार के बाद भी 14 मैच में 18 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है गुजरात

अहमदाबाद : चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्द्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को 83 रन से शिकस्त दी जिसकी तालिका में शीर्ष दो में रहने की उम्मीदों को झटका लगा। गुजरात टाइटन्स के नेट रन रेट पर इस हार से काफी असर पड़ा लेकिन वह फिर भी 14 मैच में 18 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए गुजरात की टीम उम्मीद करेगी कि अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए। मुंबई इंडियंस (16 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम तालिका में गुजरात टाइटन्स से ऊपर पहुंच जाएगी। सीएसके पहली बार आईपीएल तालिका में अंत में रहेगी।

गुजरात के लिए सुदर्शन 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे : अनुभवी क्रिकेटर कॉनवे (35 गेंद में 52 रन) और ब्रेविस (23 गेंद में 57 रन) ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जड़े जिससे सीएसके ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, पर इस लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई।

SCROLL FOR NEXT