क्रिकेट

World Cup 2023: टॉस जीतकर भारत के खिलाफ बांग्लादेश की बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

पुणे: भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का आज 17वां मुकाबला है। यह मैच पुणे में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह चोटिल होने की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हसन शन्तो बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं भारत ने अपने प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अब तक अपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है। जिस लय में टीम इंडिया है ऐसे में आज के मुकाबले में भी बांग्लादेश के लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT