वॉशिंगटन : अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर इस साल घटकर 1.6 प्रतिशत रह जाएगी, जो पिछले साल 2.8 प्रतिशत थी।आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 2026 में और सुस्त होकर मात्र 1.5 प्रतिशत रह जाएगी। इसकी मुख्य वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनिश्चित व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक वाणिज्य का बाधित होना, लागत बढ़ना और व्यवसायों एव उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ना है।
ओईसीडी के अनुसार, ट्रंप की नीतियों ने औसत अमेरिकी शुल्क दरों को बढ़ाकर 15.4 प्रतिशत कर दिया है जो 1938 के बाद से सबसे अधिक है। उनके दूसरी बार सत्ता में आने के समय यह करीब 2.5 प्रतिशत थी। शुल्क, उपभोक्ताओं और अमेरिकी विनिर्माताओं के लिए लागत बढ़ाते हैं जो आयातित कच्चे माल एवं कलपुर्जों पर निर्भर हैं।
ओईसीडी के पूर्वानुमान के अनुसार, इस वर्ष विश्व स्तर पर आर्थिक वृद्धि धीमी होकर केवल 2.9 प्रतिशत रह जाएगी और 2026 तक इसी स्तर पर रहेगी। यह पिछले वर्ष की 3.3 प्रतिशत और 2023 की 3.4 प्रतिशत की वृद्धि से काफी कम है। पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के 38 देश सदस्य हैं। यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करता है तथा समय-समय पर रिपोर्ट एवं विश्लेषण जारी करता है।