बिजनेस

अक्टूबर में GST कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी, 1.72 लाख करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्ली: देशभर में GST लागू होने के बाद से कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जीएसटी पिछले साल के आधार पर 11 परसेंट बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे हाई लेवल है। व‍ित्‍त मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि अक्टूबर, 2023 जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल, 2023 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। अप्रैल, 2023 में कलेक्‍शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। स‍ितंबर में यह आंकड़ा 1.63 लाख करोड़ रुपये था।

कैसे हुई जीएसटी में बढ़ोतरी ?
जीएसटी अधिकारियों की तरफ से जारी नोटिस के बाद कारोबार‍ियों की तरफ से विवादों के निपटारे के साथ आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्‍शन में इजाफा हुआ है। जानकारों का कहना है ऐसे कई कारण हैं ज‍िनकी वजह से टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ रहा है। इनमें सबसे अहम यह है क‍ि टैक्‍स का भुगतान नहीं करने या कम टैक्‍स देने या गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने से जीएसटी अध‍िकार‍ियों ने कारोबार‍ियों को नोट‍िस भेजे हैं। कुछ कारोबारी इन व‍िवादों को न‍िपटाने के ल‍िए भुगतान कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT