कोलकाता - सोने की कीमतों में खजब की तेजी देखी जा रही है। 3 फरवरी सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोना पहली बार 85,300 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। शनिवार को सोना 84,900 रुपये पर बंद हुआ था। सोने की कीमतों में इजाफा रुपये में गिरावट और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड की वजह से देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे सोने का दाम ऊपर जा रहा है बाजार में इसकी मांग भी बढ़ रही है। लोग सोने में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे हैं।
सोने और चांदी की ताजा कीमतें
1. सोना (24 कैरेट): ₹85,300 प्रति 10 ग्राम
2. सोना (22 कैरेट): ₹84,900 प्रति 10 ग्राम
3. चांदी: ₹96,000 प्रति किलो
रुपये में गिरावट से बढ़ रहा सोना
भारतीय रुपया 3 फरवरी , सोमवार को डॉलर के मुकाबले 55 पैसे गिरकर 87.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का ऑल टाइम लो लेवल है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया है। इस वजह से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखने का मिली। इस वजह से रुपया और गिर गया। आपको बता दें कि कमजोर रुपये को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण माना जाता है।
Experts ने क्या कहा ?
एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका के संभावित Trade War 2.0 की आशंका ने सोने को निवेश का एक अच्छा विकल्प बना दिया है। निवेशक अब सोने में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह से शेयर बाजार में भी अस्थिरता देखी जा रही है।