बिजनेस

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) शेयर की मजबूत शुरुआत, 28% उछला

टाटा मोटर्स का विभाजन एक अक्टूबर से प्रभावी हुआ। टाटा मोटर्स ने 2024 में अपने व्यवसायों को दो अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करने की घोषणा की थी।

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) के शेयर ने बुधवार को बाजार में मजबूत शुरुआत की और एनएसई पर 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। टाटा मोटर्स के विभाजन के पूरा होने और कंपनी को दो स्वतंत्र सूचीबद्ध इकाइयों में विभाजित होने के बाद टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स बाजार में सूचीबद्ध हुई।

टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन इकाई का शेयर NSE पर अपने निर्धारित मूल्य से 28.48 प्रतिशत अधिक 335 रुपये पर खुला। BSE पर यह 26.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,22,345.46 करोड़ रुपये रहा। टाटा मोटर्स का विभाजन एक अक्टूबर से प्रभावी हुआ। टाटा मोटर्स ने 2024 में अपने व्यवसायों को दो अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करने की घोषणा की थी।

विभाजन के तहत वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय एवं संबंधित निवेश को एक कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं यात्री वाहन (PV) व्यवसाय जिसमें पीवी, इलेक्ट्रिक वाहन, जगुआर लैंड रोवर तथा संबंधित निवेश शामिल हैं, उन्हें दूसरी कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया।

टाटा मोटर्स की यात्री वाहन इकाई ने 14 अक्टूबर को अलग से कारोबार शुरू किया था। विभाजन के बाद कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड कर दिया गया।

गौरतलब है कि टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के सूचीबद्ध होने का बेसर्बी से निवेशक इंतजार कर रहे थे। आज सूचीबद्ध होते ही शेयर ने मजबूत प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया कि टाटा मोटर प्रबंधन का दो अलग कंपनी के विभाजन का फैसला सही था।

टाटा मोटर्स के शेयर की बात करे तो शेयर ने बीते 1 वर्ष में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन टाटा एक ब्रांड कंपनी है जिस कारण निवेशकों का भरोसा बना रहता है। संभवत इस विभाजन के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में आने वाले समय में मजबूती देखने को मिले।

SCROLL FOR NEXT