बिजनेस

रेपो दर में कटौती के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा

बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयरों में उछाल, आरबीआई की नीतिगत घोषणा से बाजार में सकारात्मक माहौल

मुंबई: रेपो दर में कटौती और नकदी बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक के नीतिगत कदमों की घोषणा के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में खासी तेजी रही। मानक सूचकांक सेंसेक्स 447 अंक उछल गया जबकि निफ्टी में 153 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 531.4 अंक तक उछल गया था। NSE का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 152.70 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 26,186.45 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही

यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। बृहस्पतिवार को भी दोनों मानक सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत कर दिया। यह इस साल जून के बाद नीतिगत दर में पहली कटौती है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के तटस्थ रुख को भी बरकरार रखा।

RBI ने मुद्रास्फीति अनुमान घटाकर 2% किया

नीतिगत वक्तव्य में आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 2.6 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया जबकि जीडीपी वृद्धि अनुमान को 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया। दर कटौती और नकदी बढ़ाने के उपायों को शेयर बाजार ने सराहा। खासकर बैंक, वाहन और रियल एस्टेट क्षेत्रों में तेजी देखी गई।

शेयरों का मिलाजुला असर

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचसीएल टेक, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।

FII और DII का रुख

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,944.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

एशियाई/यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में बंद हुए जबकि जापान का निक्की सूचकांक गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजारों में दोपहर कारोबार में बढ़त का रुख था।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को स्थिर बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.36 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 158.51 अंक चढ़कर 85,265.32 अंक और निफ्टी 47.75 अंक बढ़कर 26,033.75 अंक पर रहा था।

SCROLL FOR NEXT