बिजनेस

आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलने की उम्मीद में शेयर बाजार उछला

मुंबई : नीतिगत ब्याज दर में आधा प्रतिशत की कटौती और बैंकों को कर्ज देने के लिए अतिरिक्त राशि का इंतजाम करने के रिजर्व बैंक के फैसले से उपजी सकारात्मक धारणा के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 747 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 25,000 का स्तर पार कर गया। विश्लेषकों ने कहा कि आरबीआई के इन कदमों से आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलने की उम्मीद में शेयर बाजार उछल गए। बीएसई का सेंसेक्स 746.95 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछलकर 82,188.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 857.85 अंक बढ़कर 82,299.89 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी एक बार फिर 25,000 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 252.15 अंक यानी 1.02 प्रतिशत चढ़कर 25,003.05 अंक पर बंद हुआ।

क्या रही स्थिति : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस 4.93 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 3.15 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, इटर्न0ल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त लेने में सफल रहे। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, शेयर बाजार ने आरबीआई की औचक और आक्रामक वृद्धि प्रोत्साहन नीति पर आशावादी प्रतिक्रिया जताई। ब्याज दर में तगड़ी कटौती और सीआरआर कटौती के जरिये नकदी बढ़ाने की घोषणा से आर्थिक वृद्धि को रफ्तार मिलने, निवेश को बढ़ावा देने और खपत बढ़ाने के लिए आरबीआई की मजबूत प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

SCROLL FOR NEXT