बिजनेस

शाश्वत गोयनका ‘यंग ग्लोबल लीडर्स’ की सूची में शामिल

कोलकाताः आरपी संजीव गोयनका समूह के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए 'यंग ग्लोबल लीडर्स' (युवा वैश्विक नेतृत्वकर्ता) की सूची में शामिल हो गए हैं। इन सूची में गोयनका के अलावा तीन अन्य भारतीय भी शामिल हैं। गोयनका ने कहा, ''मैं डब्ल्यूईएफ द्वारा 2024 के लिए 'यंग ग्लोबल लीडर' के रूप में पहचाने जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्ज्वल और अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए दुनियाभर के कुछ सबसे दूरदर्शी व्यक्तियों और असाधारण दिमागों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हूं।'' डब्ल्यूईएफ 2024 की 'यंग ग्लोबल लीडर्स' की सूची में शामिल अन्य तीन भारतीय- एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और नायका ब्रांड के मालिक अद्वैत नायर, जुबिलेंट ग्रुप के निदेशक अर्जुन भरतिया और वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बर हैं। डब्ल्यूईएफ ने बृहस्पतिवार को अपने 'यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी' में 90 लोगों को शामिल करने की घोषणा की। सभी 40 वर्ष से कम उम्र के हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
SCROLL FOR NEXT