मुंबई : धातु एवं दूरसंचार शेयरों में लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 81,207.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 602.42 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 81,251.99 के ऊपरी और 80,649.57 अंक के निचले स्तर पर रहा। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,710 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,490 शेयरों में गिरावट रही और 139 अन्य अपरिवर्तित रहे। एनएसई निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 अंक पर बंद हुआ। इस कारोबार सप्ताह में सेंसेक्स कुल 780.71 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाने में सफल रहा जबकि निफ्टी में 239.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की तेजी रही।
क्या रही स्थिति : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.40 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। उसके बाद पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल का स्थान रहा। इसके विपरीत, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट का रुझान देखा गया। छोटी कंपनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 1.09 प्रतिशत उछल गया जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप सूचकांक 0.78 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। बाजार में तेजी के बीच बीएसई धातु सूचकांक 1.85 प्रतिशत चढ़ गया। इस दौरान लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (6.18 प्रतिशत), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (3.10 प्रतिशत) और जिंदल स्टेनलेस (2.87 प्रतिशत) जैसी कंपनियों में तेजी रही। औद्योगिक खंड में 1.28 प्रतिशत, दूरसंचार खंड में 1.16 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता खंड में 1.15 प्रतिशत और जिंस खंड में 1.12 प्रतिशत की बढ़त रही।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, वित्त मंत्री के स्तर पर वृद्धि को समर्थन देने के लिए पूंजीगत व्यय बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराए जाने के बीच पूंजीगत वस्तु क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित रहा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की चढ़कर बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत बढ़कर 64.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।