बिजनेस

Share Market: शेयर मार्केट में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 380 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली: शानदार ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स शेयरों में बिकवाली हुई। बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 73,511 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 22,302 अंकों पर बंद हुआ है।

सेक्टरोल का हाल

आज के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप स्टॉक्स और स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 988 अंक या 2 फीसदी गिरकर 50,000 के नीचे 49,674 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 16,367 अंकों पर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी बैंक 609 अंक गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 846 अंक गिरकर बंद हुआ है।

SCROLL FOR NEXT